Download App from

Follow us on

हिंदू सनातन धर्म योद्धा शुभम को शहीद का दर्जा दें : शिवाकांत जी महाराज

Spread the News

भारत माता वीर बालकों और वीरांगनाओं को जन्म देती रही है,और उन्होंने भारत और सनातन का सर हमेशा गर्व से ऊंचा किया है।


इतिहास में जाएं तो गुरु गोविंद सिंह जी के चार सुपुत्र मुगलों के अत्याचार से लड़ते हुए शहीद हुए थे।इन्हें साहबजादे कहा जाता है।दो बड़े पुत्र अजीत सिंह और जुझारू सिंह मुगलों से युद्ध में लड़ते हुए शहीद हुए,वहीं दो छोटे पुत्र जोरावर सिंह,और फतह सिंह को मुगलों ने दीवार में चुनवा दिया।मुगल चाहते थे कि वह इस्लाम काबुल कर लें लेकिन उन्होंने मौत को गले लगाया लेकिन झुके नहीं।


समय समय पर भारतीय लालों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश और सनातन की लाज बचाई है। 22 अप्रैल को पहलगांव में जब एके 47 लिए आतंकवादियों ने कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी से उसका धर्म पूंछा और उसने मौत सामने खड़ी देख कर भी गर्व से अपना धर्म हिन्दू बताकर, सनातन विरोधियों के सामने झुकने के बजाय मौत को गले लगाना अच्छा समझा।हिंदू सनातन धर्म योद्धा कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा दिया जाए,ये केवल उनके पिता संजय और पत्नी ऐशनया की ही नहीं हम सब लोगों की भी मांग है।


हम सब अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी से पुरजोर अनुरोध करते है कि आप अपने कानपुर आगमन पर शुभम को शहीद का दर्जा देने की घोषणा अवश्य करें।

> Related News