Download App from

Follow us on

उन्नाव: लोडर-बस टक्कर में 19 यात्री घायल, 16 गंभीर | चालक फरार | दीनार टाइम्स

Spread the News




लोडर को बचाने में पलटी बस, 19 यात्री घायल

उन्नाव। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर पीटीसी के पास गुरुवार दोपहर 1:30 बजे ट्रक को ओवरटेक कर रहा लोडर सामने से मिनी बस आते देख ट्रक में टकराया और बस चालक ने भी बचने के प्रयास किया तो अनियंत्रित होकर पलट गया। तीनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 19 बस यात्री घायल हो गए। 16 की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद तीनों वाहनों के चालक भाग गए।

उन्नाव से बांगरमऊ की ओर मुर्गियों को खिलाने वाला दाना लेकर जा रहे लोडर गुरुवार दोपहर उन्नाव -हरदोई मार्ग पर फतेहपुर चौरासी थाना के कालीमिट्टी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास आगे चल रहे ट्रक को लोडर चालक ओवरटेक करने लगा। तभी सामने से बस आते देख, लोडर चालक ने ब्रेक लगाई लेकिन ट्रक के अगले हिस्से में टकरा गया। मिनी बस (22 सीटर) के चालक ने भी बचने का प्रयास बस को सड़क से नीचे उतार दिया। पहिया खंती में जाने से बस पलट गई। सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटना के समय बस में करीब 28 यात्री सवार थे। यात्रियों में चीख पुकाकर मच गई। आसपास के लोग दौड़े और बस में फंसे सभी यात्रियों को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला।
हादसे की सूचना पर फतेहपुर चौरासी और सफीपुर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। घायलों में 15 को सफीपुर सीएचसी और चार यात्रियों को फतेहपुर चौरासी सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम शिवेंद्र वर्मा, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव भी पहुंचे। घायलों में 15 की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद तीनों वाहनों के चालक भाग गए।

एसओ एसएन त्रिपाठी ने बताया कि घायलों का उपचार कराया गया है। तीनों वाहन कब्जे में लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



> Related News