कानपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चौंपियनशिप का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी मुख्य अतिथि थे। राघवेन्द्र गर्ग, रजत आदित्य दीक्षित ने विजयी खिलाडियों को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया। तुषाल साहनी और रोमी सिंह ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रजत आदित्य दीक्षित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम की घोषणा कर राष्ट्रीय चौंपियनशिप के लिए शुभकामनायें दी। उत्तर प्रदेश टीम 24 अप्रेल को नाशिक के लिए रवाना होगी।