डीटीएनएन
कानपुर। कांफ्रेंस के तीसरे दिन डॉ. शिवांशु मिश्रा, कांफ्रेंस सचिव ने बताया सभी प्रतिभागियों ने बहार से आये मुख्य शल्य चिकित्सक IAGES की नेशनल फैकल्टी के द्वारा डॉ. सतीश मिड्ढा, डॉ. रमेश पुंजानी, डॉ. गणेश शिनोई, डॉ. टी शिवाकुमार, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. कोना लक्ष्मी, डॉ. संजय सोनार व अपने शहर के एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिवा कांत मिश्रा, GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व डीन डॉ. संजय काला ने भी हर्निया का ऑपरेशन के गुर बताये, चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की हर्निया सर्जरी की गई जिसमें हर्निया के ऑपरेशन की बारीकियां 300 से अधिक प्रतिभागियों ने समझा और सीखा।
हैदराबाद से आई डॉ. कोना लक्ष्मी ने TEP विधि द्वारा एक युवक की Groin हर्निया सर्जरी की।
मुंबई के डॉ. संजय सोनार ने एक नाटे कद के पुरुष का e-TEP विधि से ऑपरेशन कर प्रतिभागी सर्जन्स के सवालों के जवाब दिए।
कन्याकुमारी से आये । AGES के राष्ट्रीय महा सचिव व प्रसिद्द डॉ. शिवा कुमार ने पूर्व में हो चुके पेट के कैंसर ऑपरेशन के बाद stoma हर्निया का e-TEP-RS विधि द्वारा जटिल ऑपरेशन कर लेप्रोस्कोपी के द्वारा सभी प्रकार के हर्निया की सर्जरी को बहुत उपयोगी बताया।
मुंबई से आये डॉ. गणेश सिनोई, दिल्ली से आये डॉ. सुभाष अग्रवाल व रची के डॉ. सतीश डॉ. सतीश मिढ़ा के आलावा शहर के सुप्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. शिवाकांत मिश्रा अर्व डॉ. शिवांशु मिश्रा ने लप्रोस्कोपिक विधि द्वारा ऑपरेशन कर के सभी हर्निया सर्जन्स को न सिर्फ दूरबीन विधि के द्वारा हर्निया ऑपरेशन के फायदे बताये बल्की जटिल हर्निया के ऑपरेशन में नई तकनीकों से उनका समाधान भी बताया।
सारे ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में किये गए जिसका सजीव प्रसारण मेडिकल कॉलेज के सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों ने देखा व हर्निया विशेषज्ञों से सवाल पूंछ कर अपने आप को अपडेट भी किया।