Download App from

Follow us on

साधन सहकारी समिति पर छापा, स्टॉक से कम मिली 88 बोरी यूरिया खाद

Spread the News

सचिव पर लगा यूरिया की कालाबाजारी का आरोप

डीटीएनएन।कानपुर देहात
खरीफ की फसल में यूरिया की मांग बढ़ने पर दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी इससे किसानों को समय पर यूरिया खाद नहीं मिल पा रही प्रकरण को संज्ञान लेकर डीएम ने मंगलवार को जिले के 29 दुकानों पर छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू की तो रसूलाबाद क्षेत्र के एक साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद के कालाबाजारी का मामला खुलकर सामने आ गया। अधिकारियों के निरीक्षण में यहां 88 बोरी यूरिया खाद गायब मिली। इसके बाद तत्काल प्रभाव से सचिव से प्रभार छीन लिया गया और उसके विरुद्ध कार्यवाही के लिए डीएम को जांच रिपोर्ट भेजी गई है डीएम से अनुमोदन लेने के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सचिव पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

एसडीएम सहित कृषि अधिकारी तथा सहायक निबंधक सहकारिता ने की संयुक्त छापामार कार्यवाही

जिले में यूरिया खाद का संकट फिर चढ़कर बोल रहा है। समितियां पर किस लाइन लगाए लेकिन उन्हें समय पर यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। समितियां पर खाद उपलब्ध न होने के कारण प्राइवेट दुकानदार यूरिया खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं इससे जिले में यूरिया खाद का संकट बढ़ गया है जिससे किसानों में बेचैनी है मंगलवार को डीएम कपिल सिंह ने खाद्य संकट की समस्या को देखते हुए समिति एवं खाद दुकानदारों के गोदाम पर छापेमारी कर निरीक्षण करने की निर्देश दिए थे इधर बुधवार की सुबह एक किसान ने रसूलाबाद बेरी साल साधन सहकारी समिति के सचिव द्वारा खाद की कालाबाजारी करते हुए एक गाड़ी पर खाद लोड करने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

सचिव के विरुद्ध दर्ज होगा कालाबाजारी का मुकदमा मुकदमा

वायरल वीडियो का डीएम संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए कुछ देर में ही एसडीएम रसूलाबाद सर्वेश कुमार जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार गुप्ता सहायक निबंधक सहकारिता प्रवीण कुमार समेत ऑडियो सहकारिता विपिन त्रिपाठी एडीसी आर कटियार मौके पर पहुंच गए। जांच के समय साधन सहकारी समिति बैरीशाल की यूरिया खाद का ग्राम सचिवालय सिसाही में वितरण होते मिला। वितरण को रोक कर जब खाद की जांच की गई तो पोस मशीन के आधार पर 313 बोरी यूरिया खाद स्टॉक में दर्ज मिली जबकि भौतिक सत्यापन में मौके पर 225 बोरी पाई गई इसे बिना इपोस मशीन में खारिज किये।

किसानों से धोखा! 88 बोरी यूरिया खाद गबन, सचिव पर मुकदमा दर्ज की तैयारी


88 बोरी यूरिया खाद के गबन की पुष्टि हो गई। जिसकी जांच रिपोर्ट बनाकर ऑडियो सहकारिता विपिन त्रिपाठी सहायक निबंधक सहकारिता प्रवीण कुमार और एसडीएम सर्वेश कुमार जिलाधिकारी को भेजी है। वही सहकारी समिति के सचिव रमेश चंद्र से इस विषय में जवाब मांगा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए इस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साधन सहकारी समिति के संचालन के लिए सिठऊमताना के सचिव पीतांबर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा। एसडीएम रसूलाबाद सर्वेश कुमार ने बताया कि खाद की कालाबाजारी की सूचना पर जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार गुप्ता एवं निबंध सहकारिता प्रवीण कुमार के साथ छापामार कार्रवाई की गई है स्टॉक व वितरण का मिलान करने के दौरान 88 बोरी यूरिया खाद कम मिली है। जिसकी जांच रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जा रही है डीएम से अनुमोदन लेने के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सचिव रमेश चंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा |

ये भी पढ़े : निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

> Related News