Download App from

Follow us on

सुनीता विलियम्स का किरदार निभाने की है तमन्ना- विद्या बालन

Spread the News
  • बोलीं- कानपुर में बारिश लेकर आई हूं, मौसम किया सुहावना
  • मशहूर अभिनेत्री ने कहा- कानपुर की चाट चटकारे लेने वाली

  • आलोक अग्रवाल/दीनार टाइम्स
    कानपुर। सूरत व सीरत की धनी मशहूर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन गुरुवार को शहर की मेहमान थी। फिक्की फ्लो की ओर से आयोजित टॉक शो में शामिल होने के लिये कानपुर आईं पद्मश्री से सम्मानित अदाकारा विद्या बालन ने ‘दीनार टाइम्स’ से खास बातचीत में कहा कि उनकी तमन्ना सुनीता विलियम्स का किरदार निभाने की है, अगर उन्हें सुनीता विलियम्स का किरदार निभाने का अवसर मिला तो वह अपने आप को धन्य समझेंगी।

  • हिंदी सिनेमा में एक खास मुकाम बनाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया कि सुनीता विलियम्स पर एक फिल्म लाइन अप है। इस फिल्म में वह मुख्य किरदार निभाने के लिये प्रयासरत है, अगर उन्हें सफलता मिलती है तो वह अपने आप को खुशकिस्मत समझेंगी।

  • कहा कि ‘‘ मैं सुनीता विलियम्स के योगदान की सराहना करती हूं। बॉलीवुड में उन पर फिल्म बनने वाली है, कोशिश है कि मैं उस फिल्म में उनका किरदार निभाऊं। उनका किरदार निभाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानूंगी।’’ अभिनेत्री ने सुनीता विलियम्स को महिलाओं और युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणास्त्रोत बताया।

  • एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर फिल्म के साथ उनके रोचक किस्से जुड़े हैं, लेकिन हम पांच सीरियल उन्हें हमेशा याद रहेगा। उस वक्त वह स्कूल में पढ़ रही थीं और सीरियल के लिए फोटो मांगे जा रहे थे। मां और बहन ने उनके फोटो शो में भेजे और चयन भी हो गया। सीरियल खूब चला। इस बीच उनकी पढ़ाई थोड़ी प्रभावित होने लगी। तब उनके माता-पिता ने कहा कि अगर घर में रहना है तो स्नातक पूरा करना होगा, इसके बाद आगे की पढ़ाई की।

  • कानपुर आगमन की चर्चा किये जाने पर वह तपाक से बोलीं ‘‘ मैं कानपुर में बारिश लेकर आई हूं और मौसम को सुहावना किया है। इसके पहले यहां काफी गर्मी हो रही थी। उन्होंने कहा कि कानपुर की चाट चटकारे लेने वाली है और बाकी अन्य व्यवनजों की जितनी तारीफ की जाये कम होगा। कनपुरिया मिठाईयों की भी उन्होंने तारीफ की।

> Trending

> E-Papers

Open Book